सुप्रभात!
हमारे जीवन में बुद्धि और धन दोनों का बड़ा महत्व है। ऐसे लोग विरले ही होते हैं जिनके पास दोनों चीजें सही अनुपात में उपलब्ध होती हैं। भगवान जिनको बहुत सारा धन देते है उन्हें बुद्धि देने में थोड़ी कंजूसी कर देते हैं इसलिए अधिकांश धनपतियों को बुद्धिमान लोगों की बहुत जरूरत रहती है।
लेकिन अति बुद्धिमान लोग भी प्रायः धनाभाव में जीवन व्यतीत कर देते हैं। उन्हें अपनी बुद्धि पर घमंड जो हो जाता है।
बुद्धि(मान) और धन(वान) के उचित सामंजस्य से ही राष्ट्र और समाज का विकास संभव है।
ईश्वर हम सभी का दिन बुद्धि और धन से युक्त करें।
Good Morning!
Money and knowledge both plays a vital role in our life, thus it is essential to operate a balance form between them.
By doing so, we are aware of the things going around us and we are able to take control over it. Ordinary riches can be stolen, real riches cannot. In your soul are infinitely precious things that cannot be taken from you.
Try to identify those assets and use them to manage your physical wealth.
Have a day full of richness!