बहाने नहीं, तरीके ढूंढें!!

जिस कार्य में हमारी रुचि नहीं होती, वो कार्य हमें अच्छा नहीं लगता और हम उसे टालने के बहाने ढूंढने लगते हैं किंतु जैसे ही हमें अपनी रुचि का कार्य मिलता है, हम जी-जान से उसे पूरा करने में लग जाते हैं, सारी बाधाएं हमें सरल सी लगने लगती हैं, कोई अवरोध हमारा रास्ता नहीं रोक पाता।
लेकिन जीवन में सब कुछ हमारे अनुकूल नहीं होता। कई बार हमें ऐसे कार्य भी करने होते हैं जो हमारी रुचि के भले ही ना हों, लेकिन होते अति आवश्यक हैं। ऐसे कार्यों को टालने के बहाने ढूंढने की बजाय यदि हम उन्हें पूरा करने के तरीके सोचें तो कठिन से कठिन कार्य भी हम सरलतापूर्वक कर सकते हैं, क्योंकि हममें क्षमता है।