वारेन बफ़ेट के जीवन से क्या सीखें??

Lessons from the life of Warren Buffet

नमस्कार,
मैं वारेन बफेट साहब का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ , इसलिए नहीं कि वे दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में से एक हैं, बल्कि इसलिए कि वो एक बहुत अच्छे और सुलझे हुए इंसान होने साथ ही समाज सेवा के कार्य में भी सदैव अग्रणी रहते हैं.उनकी कार्यशैली अनूठी और अनुकरणीय है. उनके फैसले लेने के तरीकों का मैं कायल हूँ. हालाँकि हाल ही में उनके कुछ फैसले व्यावसायिक दृष्टि से सफल नहीं रहे और उनकी कंपनी को खासा नुक्सान भी हुआ है लेकिन इससे उनके प्रति मेरी इज्जत और प्रशंसा लेश मात्र भी कम नहीं हुई .
कल ही मेरे मार्गदर्शक रोबिन शर्मा ने एक ईमेल भेजा जिसमे उन्होंने भी बफेट साहब की काफी प्रशंसा की है और उनके जीवन से बहुत सारी बातें सीखने के बारे में भी बताया. रोबिन शर्मा जी ने अपनी ईमेल में बफेट साहब के जीवन से सीखने लायक छः महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. आज के इस विडियो में मैंने उन्ही छः बातों को आप तक पहुँचाने का प्रयास किया है.
मुझे विश्वास है, वैश्विक महामारीजनित मानसिक तनाव के इस दौर में बफेट साहब की ये शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करने में सहायक सिद्ध होंगी.
हम सभी इस गंदे दौर से शीघ्र बाहर निकलें, इसी मनोकामना के साथ मंगलमय दिवस का आग़ाज़ करें.
सब का मंगल हो …

Published by DR. TRILOK SHARMA

I have traveled a long way towards the final destination of life. Many times I took a wrong turn on the road and spend a lot of precious time to come back on main road. Many times, I helped & supported the people who did not deserve my attention, and unknowingly ignored the ones who cared for me. Through this site, I want to put some traffic signs on the route of life to help those who are willing not to make similar mistakes that I did.

3 thoughts on “वारेन बफ़ेट के जीवन से क्या सीखें??

Leave a comment